जिहाद का नारा लगाने वालों पर भड़के PM- बोले नहीं करेंगे बर्दाश्त

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि चरमपंथी लोगों से निपटने के लिए पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।;

Update: 2023-10-24 08:45 GMT
जिहाद का नारा लगाने वालों पर भड़के PM- बोले नहीं करेंगे बर्दाश्त
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। इसराइल और हमास के बीच चल रही जंग के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जिहाद का नारा लगाने वालों पर बुरी तरह से भड़कते हुए अल्टीमेटम दिया है कि देश के भीतर जेहादियों की गतिविधियो को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा है कि इस सप्ताह हमने इसराइल दौरे के दौरान सड़कों पर लोगों की नफरत देखी है। जिहाद की अपील करना सिर्फ यहूदी समुदाय के लिए ही नहीं बल्कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए भी खतरा है।


उन्होंने कहा है कि अपने देश में हम एंटीसेमिटिज्म बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि चरमपंथी लोगों से निपटने के लिए पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।

उन्होंने जिहाद का नारा लगाने वालों को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि देश में इस तरह की गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News