यहाँ किये लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस- मची अफरा तफरी
भूकंप का केंद्र 10.0 किमी की गहराई में 3.84 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 152.12 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।;
नई दिल्ली। पापुआ न्यू गिनी में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि शनिवार को अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार 14:04:44 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गयी।
रबौल से 40 किलोमीटर उत्तर में महसूस किए गए भूकंप का केंद्र 10.0 किमी की गहराई में 3.84 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 152.12 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।