पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ को गोलियों से भूना

भारत में मोस्ट वांटेड शाहिद लतीफ भारत सरकार की आतंकियों की लिस्ट में भी शामिल था।

Update: 2023-10-11 07:36 GMT

नई दिल्ली। पठानकोट में सेना के एयरबेस पर अंजाम दिए गए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ को पाकिस्तान में गोली से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया है। भारत में मोस्ट वांटेड शाहिद लतीफ भारत सरकार की आतंकियों की लिस्ट में भी शामिल था।

बुधवार को पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावरों ने सियालकोट में भारत में मोस्ट वांटेड शाहिद लतीफ के ऊपर गोली चलाई जो उसे मौत की नींद सुला कर चली गई है।


भारत सरकार ने हमलावरों की गोली का निशाना बने शाहिद लतीफ को आतंकियों की लिस्ट में शामिल कर रखा था। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने भी शाहिद लतीफ के खिलाफ यूएपीए के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 के दौरान आतंकी संगठन जैश आतंकवादियों द्वारा पठानकोट के एयर बेस पर हमला कर दिया गया था। इस आतंकी हमले में भारत के सात जवान शहीद हो गए थे।

Full View

Tags:    

Similar News