यात्री बस पलटी, 14 लोगो की मौत, 20 घायल- मचा कोहराम

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस घटना पर गहरा दुख और दुख व्यक्त किया।;

facebooktwitter-grey
Update: 2023-06-18 04:29 GMT
यात्री बस पलटी, 14 लोगो की मौत, 20 घायल- मचा कोहराम
  • whatsapp icon

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्वी पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में एक यात्री बस के पलट जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और 20 से अधिक लोग घायल हो गये।


दुर्घटना शनिवार को जिले के कल्लर कहार इलाके के पास हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग और मोटरवे पुलिस के उप महानिरीक्षक मुहम्मद यूसुफ मलिक ने शिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि बस के चालक ने ब्रेक फेल होने के कारण वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे दुखद दुर्घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में कम से कम पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस घटना पर गहरा दुख और दुख व्यक्त किया। उन्होंने दुर्घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी और संबंधित अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया।Full View

Tags:    

Similar News