हमने नहीं- इस्लामिक जिहाद संगठन ने किया अस्पताल पर हमला
इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा है कि यह हमला फिलिस्तीन संगठन इस्लामिक जिहाद द्वारा किया गया है।;
नई दिल्ली। गाजा के अहले अरब सिटी हॉस्पिटल पर किए गए रॉकेट अटैक को इसराइल ने फिलिस्तीन आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद की करतूत बताया है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा है कि यह हमला फिलिस्तीन संगठन इस्लामिक जिहाद द्वारा किया गया है।
बुधवार को गाजा के अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर मंगलवार की रात को किए गए रॉकेट अटैक से इनकार करते हुए इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा है कि अस्पताल पर किया गया यह हमला फिलिस्तीन आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद की करतूत है। इसराइल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि फिलीस्तीन संगठन इस्लामिक जिहाद के लड़ाके ही अस्पताल के पास रॉकेटों से हमला कर रहे थे।
उनका एक रॉकेट दिशा भटककर अस्पताल पर जाकर गिरा, जिससे इस अटैक में 500 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। हालांकि हमास की ओर से दावा किया गया है कि अस्पताल पर किया गया रॉकेट अटैक इसराइल ने किया है।