अगले 48 घंटे अहम- कभी भी गाजा में घुस सकती है इजरायली सेना

फिलिस्तीन के लिए अगले 48 घंटे बहुत ही अहम हो चले हैं, क्योंकि इसराइल सेना का कहना है कि उसने गाजा पट्टी को चारों तरफ....

Update: 2023-11-06 10:02 GMT

नई दिल्ली।‌ इसराइल के साथ चल रही जंग में फिलिस्तीन के लिए अगले 48 घंटे बहुत ही महत्वपूर्ण हो गए हैं। इस अवधि के भीतर कभी भी इजरायल की सेना गाजा में घुस सकती है। हालांकि अमेरिका और अरब देशों समेत दुनिया की बड़ी ताकतों ने इसराइल से युद्ध विराम की अपील करते हुए कहा है कि उसकी तरफ से गाजा पर किए जा रहे हमले रोक दिए जाएं। इसके बाद भी जंग बदस्तूर जारी है।

सोमवार को फिलिस्तीन के लिए अगले 48 घंटे बहुत ही अहम हो चले हैं, क्योंकि इसराइल सेना का कहना है कि उसने गाजा पट्टी को चारों तरफ से पूरी तरह अपने घेरे में ले रखा है। गाजा को दो टुकड़ों में विभाजित करने का दावा करने वाले इजराइल का कहना है कि उत्तरी और दक्षिणी गाजा के बीच आपसी संपर्क को हमने खत्म कर दिया है।

गाजा पट्टी के लिए अगले 48 घंटे बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरान कभी भी इजरायल की सेना जमीनी हमले के लिए गाजा पट्टी में दाखिल हो सकती है। इसराइल सेना के अधिकारी डेनियल हगारी ने कहा है कि आज हमने गाजा को दो टुकड़ों में विभाजित करते हुए इसे उत्तर और दक्षिण गाजा के रूप में तब्दील कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News