नया आतंकवाद-फैक्ट्री के मजदूरों ने बीच सड़क पर मैनेजर को जिंदा जलाया

शुक्रवार की दोपहर सियालकोट के वजीराबाद रोड स्थित एक मल्टीनेशनल फैक्ट्री में अचानक से हंगामा हो गया।

Update: 2021-12-03 11:54 GMT

नई दिल्ली। फैक्ट्री के मजदूरों ने पाकिस्तान के सियालकोट में अपने मैनेजर को फैक्ट्री से निकालकर बीच सड़क पर जिंदा जला दिया। जिंदा जलकर मौत का शिकार हुआ मैनेजर श्रीलंका का नागरिक था, जबकि सड़क पर उसे आग लगाने वाले मजदूर पाकिस्तान के ही रहने वाले हैं। घटना के बाद समूचे इलाके को सील कर दिया गया है।

शुक्रवार की दोपहर सियालकोट के वजीराबाद रोड स्थित एक मल्टीनेशनल फैक्ट्री में अचानक से हंगामा हो गया। हुड़दंग मचा रही मजदूरों की भीड़ ने फैक्ट्री के एक्सपोर्ट मैनेजर को पहले सड़क पर बाहर निकालकर बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद मजदूरों ने फैक्ट्री मैनेजर को सड़क पर रखते तेल डालकर जला दिया। सियालकोट के पुलिस ऑफिसर उमर सईद मलिक ने बताया है कि मजदूरों के गुस्से का शिकार हुआ मैनेजर श्रीलंकाई नागरिक प्रियांथा कुमारा है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने कहा है कि यह दिल दहला देने वाली घटना है, मेरे द्वारा इसकी रिपोर्ट तलब की गई है। मामले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए घटना के जिम्मेदार लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।



Tags:    

Similar News