रूस में एमआई-8 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, बचाव अभियान जारी
रूस के सुदूर पूर्व कमचेटका क्षेत्र में एमआई-8 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आठ लोग जीवित बच गये हैं;
व्लादिवोस्तोक। रूस के सुदूर पूर्व कमचेटका क्षेत्र में एमआई-8 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आठ लोग जीवित बच गये हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है।
वीटयाज एयरो एयरलाइन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "बचाव अभियान अभी भी जारी है। कम से कम आठ जिंदा बच गये हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।"
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
वार्ता