चीन में चाकू से हमला, सात की मौत
चीन में चाकू से किए गए हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है।
बीजिंग। चीन में चाकू से किए गए हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि चाकूबाजी की यह घटना चीन के पूर्वोत्तर लिआओनिंग प्रांत में हुई। संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, काईयुआन शहर में हुए इस हमले में सात लोग घायल हो गए। घायलों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल था जो संदिग्ध की गिरफ्तारी में शामिल था।
अधिकारियों ने चाकूबाजी की इस घटना में सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। सात घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। चाकूबाजी की इस घटना को अप्रत्याशित माना जा रहा है क्योंकि चीन में दूसरे मुल्कों के मुकाबले ऐसे अपराध बिरले ही देखने को मिलते हैं। हालांकि हाल के वर्षों में चाकूबाजी और कुल्हाड़ी से किए गए हमलों की घटनाओं में इजाफा हुआ है।
हीफी