हमास की संसद पर इजरायली सेना का कब्जा- लहराया अपना झंडा

फिलिस्तीन के साथ चल रही जंग में इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी की संसद पर अपना कब्जा करते हुए अपने ध्वज को फहरा दिया है।

Update: 2023-11-14 05:37 GMT

नई दिल्ली। फिलिस्तीन के साथ चल रही जंग में इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी की संसद पर अपना कब्जा करते हुए अपने ध्वज को फहरा दिया है। जिसके चलते दावा किया गया है कि हमास ने 16 साल बाद गाजा पट्टी से अपना नियंत्रण खो दिया है और हमास के आतंकवादी साउथ की तरफ भाग रहे हैं।

मंगलवार को इजरायल की सेना की ओर से दावा किया गया है कि गाजा में अब हमास का कंट्रोल खत्म हो गया है। रक्षा मंत्री योव गैलेंट की ओर से किए गए दावे में कहा गया है कि हमास ने 16 साल बाद गांजा पट्टी से अपना नियंत्रण खो दिया है, जिसके चलते हमास के आतंकवादी साउथ की तरफ भाग रहे हैं और स्थानीय नागरिक हमास के ठिकानों को लूट रहे हैं।

इस बीच इजरायली सेना की ओर से आशंका जताई गई है कि हमास ने बच्चों के रतनीसी अस्पताल के नीचे अपने कमांड सेंटर में बंधकों को कैद करके रखा हुआ था। इजरायली सेना को यहां पर एक कुर्सी, रस्सी, हथियार, मोटरसाइकिल, गार्डों के लिए ड्यूटी चार्ट्स जैसे सामान बरामद हुए हैं।

इसके अलावा यहां पर मेक शिफ्ट टॉयलेट, किचन और वेंटिलेशन पाइप भी मौजूद मिला है। गाजा पट्टी में हमास की संसद पर इजरायली सेना आईडीएफ का कब्जा हो गया है। इजरायली झंडा फहराने के बाद स्पीकर की कुर्सी पर सैनिक बैठे हुए नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर इजरायली सेना की ओर से इसके फोटो एवं वीडियो भी शेयर किए गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News