जंग में इजरायल ने किया हमास के पांच कमांडर ढेर -ईरानी ठिकानों...

फिलिस्तीन के साथ चल रही जंग में इजराइल ने हमास के पांच सीनियर कमांडरों को मार गिराया है।

Update: 2023-10-27 11:06 GMT

नई दिल्ली। फिलिस्तीन के साथ चल रही जंग में इजराइल ने हमास के पांच सीनियर कमांडरों को मार गिराया है। इनमें हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड भी शामिल है जो हमास के पॉलीटिकल विंग के लीडर के साथ मिलकर काम करता था।

हमास और इसराइल के बीच चल रही जंग आज शुक्रवार को 21वें दिन में प्रवेश कर रही है। इजरायली सेना की ओर से बृहस्पतिवार की देर रात जारी किए गए बयान में बताया गया है कि उसकी सेना ने हमास के पांच सीनियर कमांडो को मारकर ढेर कर दिया है।

इजराइल के हमलों से मरने वालों में हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड शादी बारूद भी शामिल है जो इसराइल पर हमला करने वाले हमास के पॉलिटिकल विंग के लीडर याहया सिनवार के साथ मिलकर काम करता था।


उधर सीरिया में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्पस के ठिकानों पर अमेरिका द्वारा एयर स्ट्राइक की गई है। अमेरिका ने इस एयर स्ट्राइक को इराक एवं सीरिया में उसकी सेना पर किए गए हमले का बदला बताया है।

अमेरिकी अफसर की ओर से कहा गया है कि ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किए जाने का आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने दिया था, जिससे अमेरिका दुनिया भर को इस बात का संदेश दे सके कि वह अपनी सेना पर किए जाने वाले हमलों को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा।

Full View

Tags:    

Similar News