इजरायल का हमास के ठिकाने पर हमला
इजरायली सेना ने चरमपंथी संगठन हमास के हथियार निर्माण स्थल को निशाना बनाया।
तेल अवीव । इजरायली सेना ने गाजा पट्टी से आगजनी वाले बैलून छोड़े जाने के जवाब में चरमपंथी संगठन हमास के हथियार निर्माण स्थल को निशाना बनाया।
इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
आईडीएफ ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, "इजरायल में आगजनी बैलून भेजे जाने के जवाब में आईडीएफ ने आज रात हमास के एक हथियार निर्माण स्थल और एक रॉकेट लांचर पर हमला किया। आईडीएफ गाजा पट्टी से किये जाने वाले सभी आतंकवादी प्रयासों का दृढ़ता से जवाब देना जारी रखेगा।"
फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास का गाजा पट्टी पर नियंत्रण है। इजरायल के साथ एक लंबे समय से संघर्ष में यह संगठन उलझा हुआ है। इजरायल अभी भी फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राजनीतिक और राजनयिक इकाई के रूप में मान्यता देने से इनकार करता है। इजरायल गाजा पट्टी से होने वाले किसी भी हमले के लिए हमास को जिम्मेदार मानता है।
वार्ता