ईरान सरकार की पुष्टि- नहीं जिंदा बचे राष्ट्रपति एवं विदेश मंत्री

हेलीकॉप्टर क्रैश होने के हादसे में देश के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के साथ कई अन्य अधिकारी भी जिंदा नहीं बचे हैं।

Update: 2024-05-20 06:03 GMT

नई दिल्ली। हवा में उड़ते समय क्रैश हुए हेलीकॉप्टर हादसे में ईरान सरकार ने अपने राष्ट्रपति एवं विदेश मंत्री के जिंदा नहीं बचने की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस हादसे में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के साथ अन्य लोगों की भी जान चली गई है।

सोमवार को ईरान सरकार की ओर से बीते दिन हुए हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में अपने देश के राष्ट्रपति इब्राहिम रईशी तथा विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल हियान की मौत हो जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने के हादसे में देश के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के साथ कई अन्य अधिकारी भी जिंदा नहीं बचे हैं।Full View

ईरानी अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि उनके देश के राष्ट्रपति इब्राहिम रईशी तथा विमान में सवार विदेश मंत्री समेत सभी अधिकारियों की हेलीकॉप्टर क्रेशिंग में मौत हो गई है। इससे पहले ईरानी अधिकारियों की ओर से बताया गया था कि राष्ट्रपति एवं विदेश मंत्री को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर हवा में क्रैश होने के बाद बुरी तरह से जल गया था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना और उसमें राष्ट्रपति तथा विदेश मंत्री एवं अन्य अधिकारियों की मौत पर गहरा दुख जताया है।

Tags:    

Similar News