ईरान ने जोड़े हाथ- इजरायल के साथ जंग में नहीं देगा हमास का साथ
हमास के साथ संबंध रखने वाले ईरान ने अब इजरायल के साथ चल रही जंग के चलते दूर से ही फलीस्तीन से हाथ जोड़ लिए हैं।
तेहरान। हमास के साथ संबंध रखने वाले ईरान ने अब इजरायल के साथ चल रही जंग के चलते दूर से ही फलीस्तीन से हाथ जोड़ लिए हैं। हमास के लड़ाकों को आर्थिक मदद से लेकर हथियार तक मुहैया कराने वाले ईरान ने कहा है कि वह इजरायल के खिलाफ युद्ध में शामिल नहीं होगा।
बृहस्पतिवार को ईरान के तीन वरिष्ठ अधिकारियों का हवाला देते हुए मिल रही रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने कथित तौर पर इस महीने की शुरुआत में हमास प्रमुख स्माइल हानियेह से कहा था कि हमास द्वारा ईरान को 7 अक्टूबर के विनाशकारी आतंकवादी हमले की जानकारी पहले से नहीं दी गई थी। इसलिए वह इजरायल के खिलाफ चल रहे युद्ध में उसके साथ शामिल नहीं होगा।
बताया गया है कि खामनेई ने हानियेह से कहा था कि ईरान हमास को राजनीतिक समर्थन तो देगा, लेकिन वह इजरायल के साथ चल रही लड़ाई में सीधे कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। इसके अलावा ईरानी नेता ने कथित तौर पर हमास मुखिया से उन आवाजों को चुप कराने के लिए भी कहा था जो ईरान और उसके प्रोक्सी आतंकी समूह हिजबुल्ला को पूरी ताकत से इजरायल के खिलाफ युद्ध में सीधे शामिल होने के लिए कह रहे हैं।