दवा के अभाव में खांसना पड़ेगा दिन रात- क्योंकि बचा 2 दिन का माल
आर्थिक तंगी के बुरे हालातों से गुजर रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोगों की दुश्वारियां कम होती हुई नहीं दिखाई दे रही है।
नई दिल्ली। आर्थिक तंगी के बुरे हालातों से गुजर रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोगों की दुश्वारियां कम होती हुई नहीं दिखाई दे रही है। एलपीजी गैस, गेहूं, आटा, बिजली और रोजमर्रा के काम आने वाले सामान के संकट को जूझ रहे लोगों को अब सर्दी एवं खांसी की दवाओं के अभाव को लेकर भी जूझना पड़ेगा। क्योंकि फार्मा कंपनियों के पास केवल 2 दिन की दवा बनाने का कच्चा माल होना बताया जा रहा है।
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस समय आर्थिक तंगी के हालातों से गुजर रहा है। दिनोंदिन खस्ता हो रही आर्थिक स्थिति के चलते लोगों को बिजली-पानी, गैस, आटा और रोजमर्रा के सामान की कमी और इनकी महंगाई को लेकर जूझना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो चले कि सरकारी आटे की प्राप्ति के लिए लोग एक दूसरे का खून बहाने से भी नहीं चूक रहे हैं। अब देश में सर्दी और खांसी की दवाओं को लेकर भी संकट खड़ा हो गया है। क्योंकि दवाओं के उत्पादन के लिए पाकिस्तान के फार्मा कंपनियों के पास केवल 2 दिन के उत्पादन का माल ही बचा है। पाकिस्तान के दवा निर्माताओं ने चेतावनी दी है की ऐसी गंभीर स्थिति के लिए केंद्रीय बैंक के गवर्नर एवं वित्त मंत्री जिम्मेदार हैं, जिन्होंने आर्थिक हालातों से निपटने के पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए हैं।