गिरने को तैयार बिल्डिंग में चलते मिले स्कूल तो BSA पर गिरेगी गाज

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के भवन अब जीर्ण-शीर्ण अवस्था में नहीं रहेंगे।;

Update: 2023-09-16 06:28 GMT
गिरने को तैयार बिल्डिंग में चलते मिले स्कूल तो BSA पर गिरेगी गाज
  • whatsapp icon

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के भवन अब जीर्ण-शीर्ण अवस्था में नहीं रहेंगे। विद्यालय की बिल्डिंग अगर क्षतिग्रस्त और जर्जर हालत में होगी तो संबंधित बीएसए के खिलाफ शासन की ओर से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक निर्माण और प्रभारी जिला समन्वयक निर्माण भी कार्यवाही का शिकार होंगे।

अपर राज्य परियोजना निदेशक मधुसूदन हुल्गी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयक निर्माण, प्रभारी जिला समन्वयक निर्माण को उनके उत्तरदायित्व की याद दिलाते हुए कहा है कि उनके इलाके में कोई भी विद्यालय जर्जर हो चुके भवन के भीतर नहीं चलेगा। किसी भी विद्यालय की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त और काम चलाऊ हालत में नहीं होगी।

उन्होंने सोमवार तक कमजोर हो चुके भवनों में चल रहे विद्यालय के छात्र एवं शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनके लिये वैकल्पिक विद्यालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कमजोर हालत में पहुंच सके विद्यालय के भवन की तुरंत मरम्मत कराते हुए उन्हें सुरक्षित कराया जाए।

Full View

Tags:    

Similar News