एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाक का ईरान पर पलटवार-7 की मौत
लेकिन ईरान ने कहा है कि पाक के हमले में कोई आतंकी नहीं मारा है बल्कि तीन महिलाओं एवं चार बच्चों की जान गई है।;
इस्लामाबाद। ईरान की ओर से बलूचिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल फदल के ठिकानों को तबाह किए जाने से बुरी तरह से बौखलाए पाक ने जवाबी कार्यवाही करते हुए ईरान के सीमांत इलाकों में अटैक किए हैं। जिसमें 7 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है। लेकिन ईरान ने कहा है कि पाक के हमले में कोई आतंकी नहीं मारा है बल्कि तीन महिलाओं एवं चार बच्चों की जान गई है।
पाकिस्तान की ओर से ईरान के सीमांत इलाकों में बुधवार की रात हमले किए गए हैं। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके द्वारा की गई हमले की कार्यवाही में बलोच आतंकवादी मारे गए हैं।
उधर ईरान ने पाकिस्तान की बात को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि उसके द्वारा किए गए हमले में कोई आतंकवादी नहीं मारा है बल्कि पाकिस्तान की वजह से तीन महिलाओं एवं चार बच्चों की मौत हुई है जो गैर ईरानी है तथा दूसरे देशों के रहने वाले हैं।
पाकिस्तान का कहना है कि उसने ऑपरेशन मार्ग बार सरमाचार लॉन्च किया है, जिसके अंतर्गत वह अपने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर रहा है। ईरानी सीमा पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान की सरकार और उसकी सेना अब अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।
पाकिस्तान का कहना है कि हमने 48 घंटे के भीतर ही ईरान को उसकी एयर स्ट्राइक का जवाब दे दिया है। उल्लेखनीय है कि ईरान द्वारा पाकिस्तान के बलूचिस्तान के सीमांत कस्बे पंजगुर में ताबड़तोड़ किए गए हमले में आतंकी संगठन जैश अल फदल के दो ठिकाने तबाह किए हैं।