भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत- एक की मौत, कई मलबे में दबे
4 मंजिला इमारत देखते ही देखते मलबे में तब्दील होकर जमीन पर आ गिरी। मलबे में दबने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है
मुंबई। 4 मंजिला इमारत देखते ही देखते मलबे में तब्दील होकर जमीन पर आ गिरी। मलबे में दबने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई हैजबकि अस्पताल में भर्ती कराए गए 3 लोगों की हालत चिंताजनक बताई गई है। मलबे में दबे 2 दर्जन से अधिक लोगों में से 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जबकि दर्जन भर लोग अभी मलबे में फंसना बताए जा रहे हैं।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कुर्ला पूर्व के नाइक नगर में 4 मंजिला इमारत भरभराकर नीचे आ गिरी है। मलबे में दबे 25 लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि अस्पताल में भर्ती कराए गए 3 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही ह। मलबे में दबे 25 लोगों में से 15 व्यक्तियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है। जबकि मलबे में फंसे 10 लोगों को निकालने में एनडीआरएफ, बीएमसी एवं मुंबई पुलिस की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।
मंगलवार को बीएमसी की अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिड़े ने बताया है कि भरभराकर जमीन पर गिरी चार मंजिला इमारत पुरानी होने की वजह से जर्जर हो चुकी थी। वर्ष 2015 से पहले 4 मंजिला इमारत की मरम्मत और फिर उसे गिराने के लिए बीएमसी की ओर से नोटिस दिए गए थे।
उधर शिवसेना के बागी गुट़ की अगुवाई कर रहे एकनाथ शिंदे ने मलबे में दबकर मरे व्यक्ति के परिजनों को 500000 रूपये एवं घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।