आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की मौत कई घायल
अफ्रीकी देश माली में एक आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये;
बमाको। अफ्रीकी देश माली में एक आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये। माली के सशस्त्र बल (एफएएमए) ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है। एफएएमए ने बताया कि रविवार दोपहर बाद आतंकवादियों के एक समूह ने कौलिकोरो क्षेत्र में सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार हमले में एफएएमए के चार सदस्यों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये। इस दौरान छह हमलावर भी मारे गये हैं।
वार्ता