अमेरिका में गोलीबारी- तीन की मौत

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में बंदूक की एक दुकान में एक व्यक्ति ने गोलीबारी शुरू कर दी।

Update: 2021-02-21 15:05 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में बंदूक की एक दुकान में एक व्यक्ति ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी जबकि ग्राहक और दुकान के कर्मचारियों की ओर से चलायी गयी गोलियों से हमलावर भी मारा गया। पुलिस ने रविवार को इस आशय की जानकारी दी।

जेफरसन पैरिश शेरिफ कार्यालय के एक बयान के अनुसार गोलीबारी शनिवार को मेटेयरी के उपनगरीय इलाके में जेफरसन गन आउटलेट एंड शूटिंग रेंज में हुई।

शेरिफ जोसेफ लोपिंटो ने कहा कि शूटर ने शुरू में दुकान में दो लोगों को गोली मार दी जिसके बाद कई अन्य लोगों, जिनमें दुकान के कर्मचारी या ग्राहक शामिल थे, ने शूटर पर गोली चला दी, जिससे इमारत के बाहर कार पार्क में उसकी मौत हो गई।

बंदूकें और गोला बारूद दुकान के सामने बेचे जाते हैं जबकि बंदूक रेंज में जाने वाले ग्राहक आम तौर पर इमारत के बगल के प्रवेश द्वार से होकर जाते हैं। दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी अक्सर सुरक्षा के लिए एक हथियार साथ में रखते हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News