अपराधियों के साथ मुठभेड़ , पुलिसकर्मी समेत तीन की मौत
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और दो हथियारबंद लुटेरे मारे;
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और दो हथियारबंद लुटेरे मारे गये जबकि चार अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार देर रात उस समय हुई , जब पुलिस की टीम ने नियमित जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रुकने का संकेत दिया। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार में से एक ने पिस्तौल निकालकर पुलिस पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी। दोनों तरफ से गोलीबारी में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। वहीं दो अपराधी मौके पर ही मारे गये। मौके पर पहुंचे पुलिस और बचाव दल ने घायलों को शहर के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
वार्ता/शिन्हुआ