अजब नंबर की गजब कार को लेकर भूचाल- सिंगापुर दूत ने किया अलर्ट

दिल्ली की सड़क पर विचरण करती हुई देखी गई इस फर्जी कार को लेकर सिंगापुर के उच्चायुक्त ने विदेश मंत्रालय और दिल्ली पुलिस..

Update: 2023-11-24 10:48 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में सिंगापुर दूतावास को मिले नंबर की कार ने भूचाल ला दिया है। दिल्ली की सड़क पर विचरण करती हुई देखी गई इस फर्जी कार को लेकर सिंगापुर के उच्चायुक्त ने विदेश मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया है और बताया है कि सावधान रहें यह कार हमारी नहीं है।

शुक्रवार को भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वांग की ओर से भारत के विदेश मंत्रालय एवं दिल्ली पुलिस को एक फर्जी कार को लेकर अलर्ट किया है। उन्होंने अपने देश सिंगापुर की फर्जी राजनयिक कार नंबर प्लेट वाली कार को लेकर कहा है कि यह कार हमारी नहीं है। उन्होंने राजधानी दिल्ली की सड़कों पर विचरण करती हुई देखी गई कार की तस्वीर भी अपने अलर्ट के साथ साझा की है। सिल्वर की इस कार पर राजनयिक कार की नंबर प्लेट लगी हुई दिखाई दे रही है।

शुक्रवार को सिल्वर कलर की कार की तस्वीरों को साझा करते हुए सिंगापुर के दूत ने ट्विटर एक्स पर लिखा है कि 63 सीडी नंबर प्लेट वाली नीचे की कार पूरी तरह से फर्जी है। यह सिंगापुर दूतावास की कार नहीं है।

सिंगापुर के दूत ने इस फर्जी कार के मामले को लेकर विदेश मंत्रालय एवं दिल्ली पुलिस को अलर्ट करते हुए लिखा है कि हमने विदेश मंत्रालय और पुलिस को सतर्क कर दिया है। उन्होंने लिखा है कि चारों ओर इतने सारे खतरों के साथ जब आप इस कार को कहीं पर भी लावारिस देखें तो अतिरिक्त रूप से सावधान रहें। खासकर आईजीआई यानी एयरपोर्ट पर।

Full View

Tags:    

Similar News