फिर हिली धरती- लगे भूकंप के झटके- 6.3 की तीव्रता के भूकंप से हड़कंप
उत्तर पश्चिमी अफगानिस्तान की तरफ जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहे इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 दर्ज की गई है।
नई दिल्ली। धरती के नीचे हुई हलचल के बाद जब भूकंप के झटके महसूस किए जाने लगे तो तबाही देख चुके अफगानिस्तान के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। उत्तर पश्चिमी अफगानिस्तान की तरफ जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहे इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 दर्ज की गई है।
बुधवार को एक बार फिर से अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आज अफगानिस्तान में आए भूकंप का केंद्र उत्तर पश्चिमी अफगानिस्तान की तरफ जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान में आए 6.02 तीव्रता के भूकंप ने भीषण तबाही मचाते हुए देश में कम से कम 4000 लोगों को मौत का निवाला बना दिया था। इस दौरान 2000 से ज्यादा घर इस भूकंप की चपेट में आकर तबाह हो चुके हैं। ऐसे हालातो के बीच चार दिन में ही भूकंप के दो बडे झटकों से अफगानिस्तान को बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।