हमास के ठिकानों में घुसकर किया आतंकियों का खात्मा- छुड़ाए 250 बंधक
सेना की ओर से दावा किया गया है कि उसने 60 से भी अधिक हमास के आतंकवादियों को मार गिराया है।
नई दिल्ली। गाजा में हमास के ठिकानों पर घुसकर इजरायली रक्षा बलों ने फिलिस्तीनियों की गिरफ्त में फंसे से अपने 250 लोगों को सुरक्षित बचाने के बाद इसका एक वीडियो भी जारी किया है।
फलीस्तीन के साथ जंग के लिए मैदान में उतरी इजरायली सेना ने बहादुरी दिखाते हुए गाजा में सुफा चौकी पर हमला किया है। इस दौरान इजरायली सेना की ओर से किए गए हमले में हमास के साठ आतंकवादी मारे जाना बताए गए हैं।
आईडीएफ की ओर से कहा गया है कि हमास ने इजरायल के जिन 250 लोगों को अपनी ढाल के तौर पर बंधक बनाकर रखा हुआ था उन्हें हमास के ठिकानों में घुसकर बचा लिया गया है।
सेना की ओर से दावा किया गया है कि उसने 60 से भी अधिक हमास के आतंकवादियों को मार गिराया है। 26 आतंकियों को इसराइली सेना ने जिंदा पकड़ लिया है जिनमें दक्षिणी नौसेना डिवीजन के उप कमांडर मोहम्मद अबू अली भी शामिल है।