इजरायली राजनयिक पर जानलेवा हमला- कराया अस्पताल में भर्ती
चाकू के हमले में घायल राजनयिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर होना बताई जा रही है।
नई दिल्ली। फिलिस्तीन के साथ चल रहे जंग के बीच चीन की राजधानी बीजिंग में इजरायली राजनयिक पर जानलेवा हमले किए जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। चाकू के हमले में घायल राजनयिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर होना बताई जा रही है।
शुक्रवार को चीन की राजधानी बीजिंग में एक इजरायली राजनयिक पर जानलेवा हमला किया गया है। इजरायली राजनयिक पर चाकू से किया गया यह हमला उन हालातो में अंजाम दिया गया है जब इजरायल की फिलिस्तीन के साथ मौजूदा समय में जंग चल रही है।
चाकू के हमले में घायल हुए राजनयिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर होना बताई जा रही है। हमले की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है। चीनी पुलिस इजरायली राजनयिक पर हुए इस जानलेवा हमले की जांच कर रही है। इजरायली राजनयिक पर चीन की राजधानी में जानलेवा हमला होने को लेकर अब कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।