दुस्साहस- फिर हुई एक और मंदिर में तोड़फोड़
सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों सिंध प्रांत में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई ।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों को मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ ने सिंध प्रांत में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की। इस मंदिर के आस-पास रहने वाले करीब 300 हिंदू परिवारों के सदस्यों को न सिर्फ पीटा गया बल्कि वहां से चले जाने की धमकी भी दी गयी।
हालांकि इस इलाके में रहने वाले मुस्लिम परिवारों के लोगों ने इन दंगाइयों कों भगा दिया।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में उग्र भीड़ ने फिर एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की है। कट्टरपंथियों की भीड़ ने वहां रह रहे 300 हिंदू परिवारों पर हमले का प्रयास भी किया किया।
हालांकि पड़ोस में साथ रह रहे स्थानीय मुसलमानों ने उग्र दंगाइयों की भीड़ को इलाके में घुसने नहीं दिया। यह घटना शीतल दास परिसर में हुई, जहां करीब 300 हिंदू परिवार और 30 मुस्लिम परिवार रहते हैं। खबरों के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि काफी आदमी परिसर के एकमात्र द्वार के बाहर एकत्र हो गए थे। इनमें से कई दंगाइयों ने कुछ हिंदू लोगों को पीटना भी शुरू कर दिया था। इनमें से कई लोगों का हिंदू परिवारों पर हमला करने का इरादा था।