कोरोना वायरस -गामा स्ट्रेन के 3 वेरिएंट खोजे गए
कोरोना वायरस के गामा स्ट्रेन के तीन नए वेरिएंटों की खोज की है।
ब्यूनस आयर्स । ब्राजील में शोधकर्ताओं ने मंगलवार को कोरोना वायरस के गामा स्ट्रेन के तीन नए वेरिएंटों की खोज की है।
न्यूज पोर्टल ने यूओएल ने आज फिओक्रूज वैज्ञानिक संघ वायरोलॉजिस्ट फेलिप नवेका का हवाला देते हुए बताया कि पी.1 (गामा वेरिएंट) अमेज़ॅनस प्रांत में पाया गया है। उन्होंने कहा कि हम तीन उप वेरिएंट के बारे में बात कर रहे है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले महीनों में इसके अमेजॅनस प्रांत के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी फैलने के आसार है। इसके अलावा ये गामा के मूल स्ट्रेन की तुलना में अधिक प्रतिरोधी होंगे।
शोधकर्ता ने बताया कि इनमें से एक वेरिएंट डेल्टा स्ट्रेन की तरह है जिसे पहली बार भारत में पहचाना गया था और दुनिया भर में फैल गया। उन्होंने कहा कि यह अनुमान लगाना अभी भी असंभव है कि नए वेरिएंट किस तरह व्यवहार करेंगे।
वार्ता