जैश ए मोहम्मद प्रमुख का करीबी किया ढेर- अज्ञात लोगों ने गोलियों से भूना

शनिवार का दिन आतंकवादी संगठन जैश- ए- मोहम्मद और उसके मुखिया अजहर मसूद के लिए बुरी खबर लेकर आया है।;

Update: 2023-10-21 09:18 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान के वजीरिस्तान में अज्ञात बंदूक धारियों ने शीर्ष आतंकवादी एवं जैश- ए- मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के करीबी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। जिससे आंतकवादी संगठनों में हडकंप मच गया है।

शनिवार का दिन आतंकवादी संगठन जैश- ए- मोहम्मद और उसके मुखिया अजहर मसूद के लिए बुरी खबर लेकर आया है। पाकिस्तान के वजीरिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने शीर्ष आतंकवादी एवं जैश- ए- मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के करीबी सहयोगी दाऊद मलिक को गोलियों से भूनकर मार गिराया है।

शनिवार को दिनदहाडे और सरेआम अंजाम दी गई इस घटना से पहले अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान के सियालकोट की एक मस्जिद में इसी बुधवार को जैश- ए- मोहम्मद के कमांडर शाहिद लतीफ एवं हाशिम को मार गिराया था। खूंखार आतंकी दाऊद मलिक की हत्या जैश- ए- मोहम्मद के लिए एक बड़ा आघात है। क्योंकि आतंकियों की तैनाती से लेकर हमले की प्लानिंग तक में दाऊद मलिक की प्रमुख भूमिका रहती थी।

पिछले हफ्ते गोली का निशाना बना शाहिद लतीफ पठानकोट एयर बेस पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था।

Full View

Tags:    

Similar News