बिजली विभाग का कारनामा- जमा कराये 5 लाख, रसीद में 1 लाख

परिजनों का आरोप है कि इस सदमे की वजह से कारोबारी की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

Update: 2024-01-13 10:17 GMT

हापुड। बिजली विभाग के गोरखधंधे की वजह से एक कारोबारी की जान चली गई है। बर्तन पॉलिश की फैक्ट्री चलने वाले कारोबारी को बिजली विभाग ने बिजली चोरी के मामले में 12 लाख का नोटिस बनाकर भेजा था। अंत में 500000 रुपए जमा करने के बाद बिजली विभाग की ओर से थमाई गई एक लाख की रसीद को देखकर कारोबारी को धक्का लगा। परिजनों का आरोप है कि इस सदमे की वजह से कारोबारी की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

बिजली विभाग की ओर से चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना के बावजूद 55 वर्षीय स्टील बर्तन पॉलिश कारोबारी की जान चली गई है। कुछ दिन पहले विद्युत वितरण निगम की टीम ने पॉलिश कारोबारी की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए 5 किलो वाट की बिजली चोरी मिलने पर कारोबारी को 12 लाख का जुर्माना लगाकर नोटिस भेज दिया था। नोटिस मिलते ही पॉलिश कारोबारी बिजली अधिकारियों के चक्कर लगाने लगा था। शौकत के पुत्र आजाद और शादाब ने बताया है कि कई बार चक्कर लगाने के बाद बिजली विभाग की ओर से 12 लाख के जुर्माने को कम करते हुए 7 लाख रुपए का बकाया बना दिया था।

अंत में सात लाख की बजाय बिजली विभाग के अफसरों ने 500000 रुपए मांग लिए। पॉलिश कारोबारी ने इधर-उधर से बंदोबस्त करते हुए बिजली विभाग के पास 500000 रुपए जमा करा दिए। लेकिन विभाग की ओर से जब पॉलिश कारोबारी को 100000 रुपए की रसीद बनाकर दी गई तो उसे देखते ही कारोबारी को धक्का लगा और उसकी तबीयत खराब हो गई और बीते दिन उसकी मौत हो गई।

इस मामले को लेकर पॉलिश कारोबारी के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा भी किया। उधर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। अधिशासी अभियंता आदित्य भूषण का कहना है कि अगर ऐसा कोई मामला है तो उसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News