हिंदू नेता के मकान पर चला बुलडोजर- पैतृक आवास नेस्तनाबूद

अल्पसंख्यक लोगों पर हमले होना पाकिस्तान में कोई नई बात नहीं है।

Update: 2023-06-29 06:16 GMT

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक लोगों पर हमले होना पाकिस्तान में कोई नई बात नहीं है। हालाकि हिंदुस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचो पर बेशर्मी दिखाने वाले पाकिस्तान को अपने यहां हो रही अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाएं उसे दिखाई नहीं देती है। इन दिनों सेना और पुलिस की ओर से इमरान समर्थकों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत हिंदू नेता के मकान पर चलाए गए बुलडोजर को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हिंदू नेता के पैतृक आवास पर बुलडोजर कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह के हमले कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को पार्टी छोड़ने के लिए सरकार की ओर से कराए जा रहे हैं।


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ यानी पीटीआई से जुड़े हिंदू नेता लाल चंद्र माल्ही के उमरकोट स्थित आवास को सरकार द्वारा बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर एतराज जताते हुए कहा है कि लाल चंद्र माल्ही के उमरकोट स्थित आवास पर चले बुलडोजर कार्यवाही की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

इमरान खान ने बताया है कि बुलडोजर की कार्यवाही का शिकार हुए लाल चंद्र माल्ही tehreek-e-insaf की अल्पसंख्यक शाखा के अध्यक्ष हैं। एक और ट्वीट में इमरान खान ने लिखा है कि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर करने हेतु सरकार द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया ने ना केवल हमारे लोकतंत्र को मजबूत किया है बल्कि इससे राज्य एवं नागरिकों के बीच हुए नागरिक समझौते को भी अपूरणीय क्षति हुई है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बीच हिंदू नेता के घर को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज किया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News