भारत के एक और दुश्मन को पाक में गोली मारकर किया ढेर
वर्ष 2016 में पंपोर में अंजाम दिए गए सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने के मास्टरमाइंड को पाकिस्तान में गोली मारकर...
नई दिल्ली। वर्ष 2016 में पंपोर में अंजाम दिए गए सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने के मास्टरमाइंड को पाकिस्तान में गोली मारकर ढेर कर दिया गया है। लश्करे तैयबा के एक प्रमुख आतंकवादी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान को कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत की नींद सुलाया है।
बुधवार को कराची में अज्ञात हमलावरों की गोली का निशाना बना अदनान वर्ष 2016 में भारत के पंपोर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले में आठ जवान शहीद हुए थे। जबकि 22 जवान जख्मी होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।
अदनान जम्मू कश्मीर के श्रीनगर एवं पुलवामा इलाके में हुए फिदायीन हमले को अंजाम दिलवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। अदनान को पीओके के लश्कर कैंप में भर्ती हुए नए आतंकवादियों को बरगलाने के लिए भेजा जाता था।
खासकर उन आतंकवादियों के बीच आईएसआई और पाकिस्तान सेना अदनान को जरूर भेजती थी जो भारत में घुसपैठ कर आतंकी हमले को अंजाम देने वाले होते थे। अदनान को लश्कर कम्युनिकेशन एक्सपर्ट भी कहा जाता था।