अमेरिका भी आया चपेट में- प्रदर्शनकारी भीड़ ने फूंक दिया दूतावास

बुधवार को लेबनान में प्रदर्शनकारी लोगों की भीड़ में अमेरिका के दूतावास को घेर लिया और उसमे आग लगा....

Update: 2023-10-18 04:53 GMT

नई दिल्ली। इसराइल और हमास के बीच चल रही जंग की चपेट में अब अमेरिका भी आ गया है। फिलिस्तीन के गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर किए गए मिसाइल अटैक के बाद भड़के लोगों ने लेबनान में उसके दूतावास को घेर कर आग के हवाले कर दिया है। हालांकि सेना ने आंसू गैस के गोले दागकर प्रदर्शनकारी भीड़ को वहां से खदेड़ा और फिर किसी तरह दूतावास में लगी आग पर काबू पाया गया है।

बुधवार को लेबनान में प्रदर्शनकारी लोगों की भीड़ में अमेरिका के दूतावास को घेर लिया। मंगलवार को फिलिस्तीन के गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर इजरायल द्वारा किए गए मिसाइल अटैक से भड़की भीड ने अमेरिकी दूतावास को आग के हवाले कर दिया।

मौके पर पहुंचे सेना के जवानों ने आंसू गैस के गोले दागकर आगजनी और उपद्रव करने पर उतारू भीड़ को वहां से खदेड़ा और फिर किसी तरह दूतावास में लगी आग के ऊपर काबू पाया।फिलिस्तीन के गाजा पट्टी स्थित अस्पताल पर मिसाइल अटैक की घटना के बाद लेबनान में स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर हजारों की भीड़ जमा हो गई।

भीड़ के हाथों में फिलीस्तीन के झंडे थे और वह अमेरिका इजरायल के खिलाफ नारे लगा रहे थे। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं आई है कि इस आगजनी और हमले में अमेरिकी दूतावास के किसी कर्मचारी को नुकसान पहुंचा है अथवा नहीं? अमेरिका ने इस घटना के बाद अलर्ट जारी करते हुए अपने नागरिकों से अपील की है कि वह लेबनान का दौरा करने से स्वयं को बचाकर रखें।अमेरिका ने दूतावास से अपने कर्मचारियों को भी वापस बुला लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News