सऊदी अरब में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई हमला
हाउती विद्रोहियों के प्रवक्ता याहिया सरिया ने रविवार को ट्वीट कर कहा
बेरूत । हाउती विद्रोहियों ने सऊदी अरब में असीर प्रांत के आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया है।
हाउती विद्रोहियों के प्रवक्ता याहिया सरिया ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "वायु सेना ने एक और हवाई हमला किया है। समद -3 श्रेणी के ड्रोन ने आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक संवेदनशील हिस्से को निशाना बनाया है।"
1- The Air Force is launching a new air attack on Abha International Airport with a Sammad 3 aircraft targeting a sensitive target inside the airport ,the attack was accurate.
— Yahya Sare'e (@Yahya_Saree) October 25, 2020
इससे पहले प्रवक्ता ने कहा था कि दो कासिफ-2 ड्रोन ने दक्षिणी सऊदी अरब में मलिक खालिद हवाई अड्डे पर सफलतापूर्वक हवाई हमले किए।
सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने रविवार को बताया कि तड़के उसने दक्षिणी सऊदी अरब में एक ड्रोन नष्ट किया है। सार्वजनिक नागरिक निदेशालय के अनुसार ड्रोन हमले में एक स्थानीय निवासी घायल हुआ है और पांच इमारतों तथा तीन नागरिक वाहनों को नुकसान पहुंचा। गठबंधन ने यमन के हाउती विद्रोहियों पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया है।