विदेश मंत्री के बाद अचानक लापता हुए चीन के रक्षा मंत्री- फोर्स कमांडर..
राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद अब दूसरे और तीसरे सबसे ताकतवर नेता अचानक से गायब हो गए हैं।;
नई दिल्ली। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हो चुके चीन के हालात कहीं से भी ठीक नहीं लग रहे हैं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद अब दूसरे और तीसरे सबसे ताकतवर नेता अचानक से गायब हो गए हैं। सेना के कमांडर भी लापता होना बताई जा रहे हैं। दरअसल पिछले काफी समय से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एवं विदेश मंत्री को किसी भी मंच पर नहीं देखा गया है। अब ऐसा ही कुछ चीन के रक्षा मंत्री के साथ हुआ है।
रक्षा मंत्री कहां है इसे लेकर देश भर के साथ विश्व के अन्य देशों में सवाल उठाए जा रहे हैं। क्योंकि पिछले तकरीबन दो सप्ताह से रक्षा मंत्री को किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नहीं देखा गया है।रक्षा मंत्री के गायब होने की अफवाह में ऐसी जानकारी आई है जब राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी कैबिनेट में कई फेरबदल किए हैं। उधर सेना के कमांडर भी पिछले काफी समय से लापता होना बताई जा रहे हैं।