7 दिन के सीजफायर के बाद फिर जंग शुरू- गाजा में 32 की मौत- दो हाईवे बंद

इजरायल और हमास के बीच तकरीबन हफ्ते भर के सीजफायर के बाद एक बार फिर से शुरू हुई जंग में इजरायल ने गाजा पर बमबारी करते...

Update: 2023-12-01 10:28 GMT

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच तकरीबन हफ्ते भर के सीजफायर के बाद एक बार फिर से शुरू हुई जंग में इजरायल ने गाजा पर बमबारी करते हुए अनेक लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। 3 घंटे के भीतर 32 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। जिसके चलते हमास के अटैक की आशंका की वजह से इजराइल में दो हाईवे बंद कर दिए गए हैं।

शुक्रवार को हमास की ओर से रखे गए सीजफायर के प्रस्ताव को नामंजूर करते हुए इजरायल की ओर से गाजा में एक बार फिर से बमबारी शुरू कर दी गई है। इजरायल के होलीत इलाके में रॉकेट अलर्ट जारी कर दिया गया है।

हमास पर सीजफायर के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इजरायल डिफेंस फोर्स ने गाजा को अपना निशाना बनाया है। इजरायल ने हमास के अटैक के चलते उत्तरी इजराइल में दो हाईवे बंद कर दिए है।

उधर हमास का कहना है कि इजरायल ने सवेरे राफा के पास बमबारी की है, जिसमें दर्जनों फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। अलजजीरा के मुताबिक सीजफायर के 3 घंटे के भीतर फिलिस्तीन में 32 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है।

उधर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि हमास हमारे और बंधकों को नहीं छोड़ना चाहता था। इस वजह से सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाया जा सका है। उन्होंने कहा है कि वायदे के मुताबिक हमास ने बंधक बनाई गई सभी महिलाओं को भी रिहा नहीं किया और इजरायल के ऊपर रॉकेट दागने शुरू कर दिए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News