हादसा- इमारत गिरने से इतने लोगों की हुई मौत, 11 लोग हुए घायल

उधर, अभियोजन पक्ष ने इस घटना की तत्काल जांच के आदेश दिए।

Update: 2023-05-21 03:56 GMT

नई दिल्ली। मिस्र के दक्षिणी प्रांत क्यूना में एक तीन मंजिला रिहायशी इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हुए हैं।

यह हादसा शनिवार को हुआ। केना के सुरक्षा निदेशक इहाब ताहा ने कहा कि अल-तरामासा गांव में इमारत गिरने में तीन वयस्कों और एक शिशु की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि दमकलकर्मी और एंबुलेंस घायलों को निकालने के लिए गिरी हुई इमारत में पहुंचे। उधर, अभियोजन पक्ष ने इस घटना की तत्काल जांच के आदेश दिए।

इस बीच, क़ेना के सहायक महासचिव मोहम्मद अबू क्रेशा ने कहा कि मलबे को हटाने के लिए अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया गया और प्रभावित क्षेत्रों को बंद कर दिया गया है। क़ेना जनरल अस्पताल के महानिदेशक मोहम्मद अल-दीब ने कहा कि अधिकांश घायलों को खरोंचें आई हैं, जबकि दो लोगों के फ्रैक्चर हुए हैं।

Tags:    

Similar News