लैंडिंग कर रहा 65 यात्रियों से भरा विमान हेलीकॉप्टर से टकराया
अमेरिकी एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 65 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।;
नई दिल्ली। लैंडिंग कर रहा अमेरिकी एयरलाइंस का विमान एयरपोर्ट के पास ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। हादसा होने के बाद एयरपोर्ट से सभी उड़ाने कैंसिल कर दी गई है।
अमेरिका में हुई एक भीषण हवाई दुर्घटना में रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास लैंडिंग कर रहा 65 यात्रियों से भरा अमेरिकी एयरलाइंस का विमान ब्लैक हाॅक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
रोनाल्ड रीगल नेशनल एयरपोर्ट की ओर से बुधवार जारी किए गए बयान में इस हादसे की पुष्टि करते हुए कहा गया है कि विमान दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन कर्मियों को मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कहा गया।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को स्थिति से अवगत करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 65 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।
इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत हुई है लेकिन अमेरिकी सीनेटर ट्रेड क्रूज ने कहा है कि विमान में सवार कितने लोग मारे गए हैं अभी इस बात का पता नहीं चल सका है।