गोदाम में लगी भीषण आग में पूरा सामान जलकर हुआ खाक- मची अफरा तफरी
सूत्रों के अनुसार, आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट-सर्किट हो सकता है।;
बर्दवान। पश्चिम बंगाल में बर्दवान के जमुरिया में शनिवार को फोम से भरे गोदाम में भीषण आग लगने से पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आग सुबह करीब छह बजे के आसपास ड्रीम पॉली पैक फैक्ट्री में भीषण आग लगी, जिसमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाय़ा। इस घटना से किसी के हताहत होने के सूचना नहीं है। सूत्रों के अनुसार, आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट-सर्किट हो सकता है।