जहाज डूबने से 6 लोगों की मौत

एक यात्री जहाज के डूबने से छह लोगों की मौत हो गयी।;

Update: 2021-06-30 02:09 GMT

मॉस्को। इंडोनेशिया में बाली के तट के पास एक यात्री जहाज के डूबने से छह लोगों की मौत हो गयी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को स्थानीय थाना प्रमुख के हवाले से बताया कि बाली के तट के पास एक यात्री जहाज के डूबने से छह लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन पुरुषों और तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गयी।

एजेंसी ने बताया कि कथित तौर पर जहाज में 41 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य सवार थे। जहाज बाली के गिलिमानुक बंदरगाह की ओर जा रहा था, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही वह डूब गया।

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक सात लोगों के लापता होने की खबर है।

राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

वार्ता/स्पूतनिक

Tags:    

Similar News