भीषण तूफान से 4 गांव तबाह- करीब 150 लोग घायल
भीषण तूफान के कारण चार गांव तबाह हो गये और लगभग 150 लोग घायल हो गये ।
प्राग । चेक गणराज्य के दक्षिण पूर्वी हिस्से में तूफान के कारण चार गांव तबाह हो गये और लगभग 150 लोग घायल हो गये तथा कुछ लोगों के मारे जाने की भी आशंका है।
एम्बुलेंस सेवाओं की प्रतिनिधि गेदविका क्रोपैकोवा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तूफान गुरुवार को ऑस्ट्रिया और स्लोवाकिया की सीमा के नजदीक आया था।
उन्हाेंने बताया कि तूफान की वजह से लुज़िस, ह्रुस्की, मोरावस्का नोवा वेस, मिकुलसिस गांव के कुछ हिस्सों और होडोनिन शहर के प्रमुख हिस्सों को तबाह कर दिया है। करीब 150 लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों के मारे जाने की भी आशंका है क्योंकि कई लोग अब भी अपने घरों के मलबे में दबे हुए हैं।
क्रोपैकोवा ने कहा कि ऑस्ट्रिया और स्लोवाकिया के डॉक्टर और अग्निशामक चेक गणराज्य के अपने समकक्षों की सहायता कर रहे हैं। चेक सेना भी खोज एवं बचाव अभियान में जुट गयी है।
स्पूतनिक