बस खाई में गिरी 26 लोगों की मौत- मचा कोहराम
एक राजमार्ग से एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए।
मेक्सिको सिटी। मैक्सिको के ओक्साका राज्य में एक राजमार्ग से एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए। यह बस बुधवार को मेक्सिको सिटी से आ रही थी, इस बात की पुष्टि स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को की।
राज्य सरकार के सचिव जोस डी जीसस रोमेरो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह दुर्घटना बुधवार सुबह मैग्डालेना पेनास्को में हुई, जब वाहन सड़क से फिसलकर 10 मीटर से ज्यादा गहरी खाई में गिर गया। ताजा खबरों के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है जबकि 19 लोग घायल हैं।
बयान के अनुसार, स्थानीय अधिकारी और निवासी दोनों घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बचाने और शवों को बरामद करने में जुट गए। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। राज्य के गवर्नर सॉलोमन जारा ने ट्विटर पर कहा कि पीड़ितों के परिवारों के दुखों में शामिल होते हुए उन्हें सभी सहायता प्रदान की जाएगी।