इलाके में आग लगने से 2 लोगों की मौत- इतने घरों को लिया अपनी चपेट में
ब्यूरो ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मनीला। फिलीपींस में मेट्रो मनीला के मांडलुयोंग शहर में एक भीड़भाड़ वाले आवासीय इलाके में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है।
शहर के आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। अग्नि सुरक्षा ब्यूरो ने कहा कि पीड़ित, एक महिला और उसका बेटा, शुक्रवार की रात आग लगने पर अपने घर में फंस गए। आग ने उनके और पड़ोस के 20 अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने कहा है कि आग को पूरी तरह से बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को शनिवार की सुबह तक लगभग तीन घंटे लग गए। आग से कम से कम 119 परिवार या लगभग 500 निवासी प्रभावित हुए। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि विस्थापित परिवारों को स्थानीय सरकार द्वारा एक स्कूल और अदालत में स्थापित अस्थायी तंबुओं में रखा गया है। ब्यूरो ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।