जनवरी-फरवरी में मिलेगी कोरोना वैक्सीन की 1.5 करोड डोज

कोरोना वैक्सीन के 1.5 करोड़ डोज की पहली खेप आगामी जनवरी-फरवरी में उपलब्ध होगी।

Update: 2020-12-03 05:49 GMT

रियो डि जैनिरो। ब्राजील को एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड और फियोक्रूज "रियो डि जैनिरो ओस्वाल्डो क्रूज फाउंडेशन" से कोरोना वैक्सीन के 1.5 करोड़ डोज की पहली खेप आगामी जनवरी-फरवरी में उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य मंत्री एडुअर्डो पैजेलो ने यह जानकारी दी।

एडुअर्डो पैजेलो ने नेशनल कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इनमें एक करोड़ डोज का पहले चरण में वितरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि उत्पादन प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के साथ फियोक्रूज अगले वर्ष की दूसरी छमाही में 1.60 करोड़ डोज तैयार करेगा। इस प्रकार वैक्सीन की कुल 2.60 करोड़ डोज से देश के नागरिकों को दो बार टीका लगाया जा सकेगा।

Tags:    

Similar News