सड़क हादसे में 15 की मौत- 32 घायल- मचा कोहराम
“शुरुआती सूचना के मुताबिक दुर्घटना अत्यधिक गति और चालकों के पलकें झपकने के कारण हुई।”
बमाको। माली की राजधानी बमाको को 230 किलोमीटर उत्तर में स्थित सेगौ शहर से जोड़ने वाली राष्ट्रीय सड़क पर वाहनों की टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गयी और 32 अन्य घायल हो गये।
परिवहन एवं अवसंरचना मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के चार बजे फाना और कोनोबोगौ शहरों के बीच हुई। मंत्रालय के मुताबिक दो बसें मवेशियों को ले जा रहे ट्रक से टकरा गईं। मंत्रालय ने कहा, “शुरुआती सूचना के मुताबिक दुर्घटना अत्यधिक गति और चालकों के पलकें झपकने के कारण हुई।”
उल्लेखनीय है कि माली के बमाको-सेगौ को जोड़ने वाली सड़क पर काफी दुर्घटनाएं होती हैं। गत 25 फरवरी को छात्रों को ले जा रही एक मिनीबस सड़क पर पलट गई, जिसमें दो की मौत हो गई और 21 घायल हो गए थे।