पाक में डायमर-भाषा बांध का निर्माण शुरू

प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि उनकी सरकार देश के इतिहास में सबसे बड़ा बांध बनाएगी।;

Update: 2020-07-16 12:24 GMT
पाक में डायमर-भाषा बांध का निर्माण शुरू
  • whatsapp icon

इस्लामाबाद। भारत-चीन तनाव के बीच पाकिस्तान ने विवादास्पद डायमर-भाषा बांध का निर्माण शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि उनकी सरकार देश के इतिहास में सबसे बड़ा बांध बनाएगी। विवादस्पद डायमर-भाषा बांध के निर्माण में चीन पाकिस्तान को सहायता प्रदान कर रहा है।

बांध गिलगित-बाल्टिस्तान में सिंधु नदी पर बनाया जाएगा, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में है। इसके 2028 में पूरा होने की उम्मीद है। यदि निर्माण कार्य सफल होता है तो यह दुनिया का सबसे ऊंचा रोलर कॉम्पैक्ट कंक्रीट बांध होगा। बांध से पाकिस्तान को सस्ती बिजली मिलेगी और रोजगार पैदा होंगे।

पिछले चार दशकों में चार पाकिस्तानी प्रधानमंत्रियों द्वारा इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है, लेकिन निर्माण कार्य अब जाकर शुरू हो पाया है। दरअसल, इस प्रोजेक्ट को उच्च लागत, भारत के साथ क्षेत्रीय विवाद और स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

इमरान खान भले ही इसे राष्ट्रीय गौरव का विषय बता रहे हैं, लेकिन हकीहत यह है कि डायमर-भाषा बांध एक चीनी बांध होगा, क्योंकि इसमें 70 फीसदी हिस्सेदारी चीन की है। 

Tags:    

Similar News