GST के अफसर मांग रहे थे रिश्वत - दो अफसरों को CBI ने किया गिरफ्तार
सीबीआई ने बताया कि 28 अप्रैल को एक शिकायत पर अधीक्षक महेश नेसारीकर और निरीक्षक अमित मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित रिश्वत मामले में महाराष्ट्र के जयसिंहपुर में तैनात केंद्रीय जीएसटी के एक अधीक्षक और एक निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने यह सूचना दी।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि 28 अप्रैल को एक शिकायत पर अधीक्षक महेश नेसारीकर और निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
सीबीआई ने कहा कि अधीक्षक ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से उसके कर सलाहकार के माध्यम से 2017-18 से 2020-21 के लिए उसकी सेवा कर देयता से संबंधित मामले को निपटाने के लिए 75,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
दोनों आरोपी शिकायतकर्ता और उसके कर सलाहकार के साथ कथित रिश्वत की राशि पर बातचीत कर 50,000 रुपये पर राजी हुए।
सीबीआई ने जाल बिछाया और निरीक्षक को उस समय पकड़ लिया, जब वह शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत पाने की उम्मीद कर रहा था। बाद में अधीक्षक को भी पकड़ लिया गया।
जयसिंहपुर और कोल्हापुर में दोनों आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। दोनों आरोपियों को जयसिंहपुर की अदालत में पेश किया गया।
वार्ता