शादी से पहले मुस्कान और हंसी को बेहतर दिखाने के चक्कर में युवक की मौत
इस संबंध में मामला दर्ज करने वाली पुलिस सर्जरी करने वाले क्लीनिक के खिलाफ जांच कर रही है।;
हैदराबाद। शादी में अपनी मुस्कान और हंसी को बेहतर दिखाने की कोशिश के चलते स्माइल डिजाइनिंग सर्जरी कराने पहुंचे युवक की शादी से पहले ही सर्जरी के दौरान मौत हो गई है। युवक की मौत से दो घरों के भीतर कोहराम मच गया है। इस संबंध में मामला दर्ज करने वाली पुलिस सर्जरी करने वाले क्लीनिक के खिलाफ जांच कर रही है।
दर असल हैदराबाद के रहने वाले 28 वर्षीय लक्ष्मी नारायण विंजाम की अगले दिनों शादी होने वाली थी, शादी से पहले अपनी मुस्कान और हंसी को बेहतर दिखने की चाहत में लक्ष्मी नारायण 16 फरवरी को अपनी स्माइल डिजाइनिंग सर्जरी करने के लिए जुबली हिल्स इलाके में स्थित एसएमएस इंटरनेशनल डेंटल क्लीनिक पर पहुंचा था।
जहां डॉक्टरों द्वारा उसकी सर्जरी करनी शुरू कर दी गई थी। लेकिन इसी दौरान लक्ष्मी नारायण अचेत हो गया। उसके सिर में बिल्कुल भी हलचल नहीं होने पर अस्पताल के स्टाफ ने लक्ष्मी नारायण के पिता को फोन करके हॉस्पिटल बुलाया। लक्ष्मी नारायण के पिता तुरंत क्लिनिक पहुंचे और बेटे को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मी नारायण के पिता का कहना है कि उनके बेटे को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या नहीं थी, जिसके चलते डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उनके बेटे की मौत हुई है। पुलिस इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए अस्पताल के रिकॉर्ड खंगाल रही है और सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहे हैं।