श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी की अचानक बिगड़ी तबीयत

आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज हुआ है जिसके चलते फिलहाल उनकी हालत नाजुक होना बताई गई है।;

Update: 2025-02-03 05:02 GMT

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी को अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है। ब्रेन हेमरेज की वजह से मुख्य पुजारी की हालत नाजुक बनी हुई है।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें राजधानी लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है।

रविवार की देर रात तबीयत बिगड़ने पर आचार्य सत्येंद्र दास को पहले अयोध्या के सिटी न्यूरो केयर हॉस्पिटल में ले जाया गया था, जहां उनकी हालत देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें राजधानी लखनऊ के लिए रेफर करने का फैसला लिया गया था।

डॉक्टरों के कहे के मुताबिक आचार्य सत्येंद्र दास को राजधानी लखनऊ लाया गया और वह संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के न्यूरोलॉजी विभाग के इमरजेंसी में भर्ती कराए गए।

डॉक्टरों के मुताबिक आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज हुआ है जिसके चलते फिलहाल उनकी हालत नाजुक होना बताई गई है।Full View

Tags:    

Similar News