एक दिन में कोरोना से दो लोगों की मौत
अब तक राज्य में एक करोड 27 लाख से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं
चंडीगढ़। पंजाब में मध्य जुलाई से कोरोना से राहत मिलने के बाद अब अगस्त में पाजिटिव मामलों में वृद्धि हो रही है तथा कल एक दिन में दो लोगों की मौत हो गयी और पचास नये पाजिटिव मामले सामने आये।
स्वास्थ्य विभाग की कल देर शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार अमृतसर तथा पठानकोट में कल एक -एक व्यक्ति की कोरोना से मौत होने के साथ राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 16 हजार से अधिक हो गयी है तथा तीन मरीजों की हालत गंभीर और 37 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
अब तक राज्य में एक करोड 27 लाख से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से रोजाना टैस्टों की संख्या 60 हजार तक बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। राज्य में कुल पाजिटिव साढ़े पांच लाख से अधिक ,सक्रिय 577 और पांच लाख 83 हजार से अधिक स्वस्थ हुये।
वार्ता