अचानक दबे पांव आई खांसी- लेकर चली गई युवा कांस्टेबल की जान

डॉक्टरों द्वारा कांस्टेबल की मौत का कारण प्राथमिक तौर पर हार्ट अटैक बताया है।;

Update: 2025-04-15 06:03 GMT

गोंडा। पत्नी के साथ रह रहे खोडारे थाने में तैनात 30 वर्षीय सिपाही की जान को अचानक दबे पांव आई खांसी अपने साथ लेकर चली गई है। वर्ष 2020 बैच के सिपाही की मौत हार्ट अटैक से होना बताई जा रही है।

मूल रूप से उन्नाव के रहने वाले वर्ष 2020 बैच के सिपाही जनार्दन उर्फ जेडी जनपद गोंडा के खोड़ारे थाने में तैनात थे। थाने के भीतर मिले आवास में अपनी पत्नी के साथ रहने वाले 30 वर्षीय कांस्टेबल जनार्दन को सोमवार की रात तकरीबन 2:00 बजे अचानक से तेज खांसी आई थी।

पत्नी कुछ समझ पाती इससे पहले ही कमरे में कांस्टेबल की मौत हो चुकी थी। पत्नी ने तुरंत थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार सिंह को मामले की जानकारी दी। थाना अध्यक्ष फोर्स की सहायता से बेहोश हुए सिपाही को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विभागीय अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के बाद लखनऊ में रहने वाले कांस्टेबल के परिजन गोंडा पहुंच गए हैं। पुलिस ने पंचायत नामा भरकर कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार सिंह का कहना है कि अचानक से मौत का निवाला बने जनार्दन एक तेज दरार सिपाही थे और उन्होंने ड्यूटी के दौरान काम के प्रति कभी लापरवाही नहीं की। डॉक्टरों द्वारा कांस्टेबल की मौत का कारण प्राथमिक तौर पर हार्ट अटैक बताया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कांस्टेबल की मौत के सटीक कारण का पता चल पाएगा।Full View

Tags:    

Similar News